महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ मुकाबले में अपना आईपीएल (IPL) डेब्यू किया। इस दौरान सबकी निगाहें उनके ऊपर ही लगी रहीं कि वो कैसा प्रदर्शन करते हैं। अर्जुन तेंदुलकर इतने बड़े स्टेज पर पहली बार खेल रहे थे। वहीं मैच के बाद मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
अर्जुन तेंदुलकर की अगर बात करें तो इस सीजन उन्हें पहली बार खेलने का मौका मिला है। टीम ने उनको केकेआर के खिलाफ मैच में मौका दिया। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन दिए। हालांकि उन्हें इस दौरान कोई विकेट नहीं मिला।
अर्जुन तेंदुलकर गेंद को स्विंग करा रहे थे - टिम डेविड
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अर्जुन तेंदुलकर को लेकर टिम डेविड ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे लगा कि जब उन्होंने पहला ओवर डालना शुरू किया तो फिर काफी अच्छा काम किया। मैं उनके बगल में ही खड़ा था और देखा कि उन्होंने गेंद को स्विंग कराया। जब उनको एमआई का कैप दिया गया तब मैं हडल में ही था। तभी मुझे पता चला कि वो डेब्यू कर रहे हैं और ये उनके लिए काफी अच्छी चीज है। इस परफॉर्मेंस से उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा होगा।
आपको बता दें कि मुंबई में खेले गए आईपीएल 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 185/6 का स्कोर बनाया था, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में 186/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। मुंबई के लिए इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने तेजतर्रार पारियां खेली। केकेआर की हार के बावजूद वेंकटेश अय्यर को शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।