न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लेकर एक बड़ी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर की तुलना एक खास वजह से न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट के साथ की है। साइमन डूल के मुताबिक ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर की ही तरह अर्जुन तेंदुलकर के पास भी पावरप्ले में नई गेंद के साथ दो-तीन ओवर डालने की क्षमता है।
दरअसल अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पावरप्ले में गेंदबाजी की थी। कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें नई गेंद से बॉलिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी थी और उन्होंने निराश भी नहीं किया। अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवर में सिर्फ 9 रन दिए और एक विकेट भी निकाला।
उनकी इस गेंदबाजी को लेकर साइमन डूल ने एक अहम सलाह दी है। उनके मुताबिक अर्जुन तेंदुलकर से अभी पावरप्ले में ही गेंदबाजी कराया जाना चाहिए और डेथ ओवर्स में उन्हें गेंदबाजी नहीं देनी चाहिए।
अर्जुन तेंदुलकर डेथ ओवर्स के गेंदबाज नहीं हैं - साइमन डूल
क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान साइमन डूल ने कहा "सिर्फ एक खराब मैच के बाद आप अर्जुन तेंदुलकर की आलोचना नहीं कर सकते हैं। वास्तव में उन्होंने बेहतरीन काम किया है। मेरे हिसाब से रोहित शर्मा को भी ये पता है कि अर्जुन तेंदुलकर डेथ ओवर्स के गेंदबाज नहीं हैं। वो ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जिनसे आप आखिर के चार या पांच ओवरों में गेंदबाजी करवाएं। हालांकि उन्होंने अर्जुन को उस समय गेंदबाजी करवाई और इसका अंजाम भुगतना पड़ा।"
साइमन डूल ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर आगे कहा "मेरे हिसाब से वो ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज हैं जो दो-तीन ओवर शुरू में ही डालते हैं जब गेंद थोड़ी स्विंग होती है। इसके बाद आप उनके बारे में भूल जाइए। वो अभी इतने अनुभवी नहीं हैं कि आखिर में आकर गेंदबाजी कर सकें।"