IPL 2023-अर्जुन तेंदुलकर ने सचिन तेंदुलकर के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा, पहले आईपीएल विकेट को लेकर दी प्रतिक्रिया

अर्जुन तेंदुलकर ने अपना पहला आईपीएल विकेट लिया (Photo Credit - IPL)
अर्जुन तेंदुलकर ने अपना पहला आईपीएल विकेट लिया (Photo Credit - IPL)

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में अपने आईपीएल (IPL) करियर का पहला विकेट चटकाया। इसके बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। अर्जुन तेंदुलकर ने बताया कि उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने उन्हें क्या सलाह दी थी। अर्जुन के मुताबिक सचिन ने उनसे कहा था कि आप गेम से पहले जो प्रैक्टिस करते हैं, उसी तरह मैदान में गेंदबाजी की कोशिश करना।

अर्जुन तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट चटकाया। इस मुकाबले में अर्जुन ने शुरूआती समय में दो ओवर की गेंदबाजी की थी और उसके बाद उन्हें सीधा आखिरी ओवर में लाया गया जब उनके ऊपर 20 रन डिफेंड करने की जिम्मेदारी थी। अर्जुन ने एक के बाद एक कई बेहतरीन यॉर्कर गेंदें डालकर इन रनों को डिफेंड कर लिया और अपनी टीम को मैच भी जिता दिया। अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को कैच आउट करवाया और अपना पहला आईपीएल विकेट भी लिया। इस तरह उनकी टीम ने 14 रन से जीत दर्ज की।

पहले आईपीएल विकेट को लेकर अर्जुन तेंदुलकर का बयान

मैच के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पहले आईपीएल विकेट और पिता सचिन तेंदुलकर से हुई बातचीत के बारे में बताया। उन्होंने कहा,

निश्चित तौर पर आईपीएल में अपना पहला विकेट लेकर काफी अच्छा लग रहा है। मुझे बस अपनी प्लानिंग पर फोकस करना था। हमारा प्लान वाइड यॉर्कर गेंदें डालने का था ताकि बल्लेबाज लंबी बाउंड्री की दिशा में शॉट लगाएं। मुझे गेंदबाजी पसंद है। कप्तान जब भी मुझसे पूछे मैं कभी भी गेंदबाजी के लिए तैयार रहता हूं। हमारी (सचिन तेंदुलकर) क्रिकेट को लेकर बातचीत होती है। मैच से पहले हम रणनीति पर चर्चा करते हैं और वो मुझे बताते हैं कि मैं जो प्रैक्टिस करता हूं, बस वैसी ही गेंदबाजी करने की कोशिश करूं। मैं बस अपने रिलीज और गुड लेंथ पर गेंदबाजी करने पर ध्यान देता हूं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now