मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पिछले ही मैच में अपना डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लेकर चौंकाने वाली प्रेडिक्शन की है। उन्होंने कहा है कि हैदराबाद के खिलाफ मैच से अर्जुन तेंदुलकर को ड्रॉप किया जा सकता है। उन्हें इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
अर्जुन तेंदुलकर की अगर बात करें तो उन्होंने पिछले मैच में ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था। टीम ने उनको केकेआर के खिलाफ मैच में मौका दिया। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन दिए। हालांकि उन्हें इस दौरान कोई विकेट नहीं मिला।
अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगी जगह - आकाश चोपड़ा
हालांकि आकाश चोपड़ा के मुताबिक अर्जुन तेंदुलकर को सनराइजर्स के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाएगा।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा "मुझे लगता है कि गेंदबाजी में इस मैच के लिए बदलाव होगा। आप डुआन जानसेन को इस मैच में शायद ना देखें। आप जेसन बेहरनडॉर्फ या जोफ्रा आर्चर को खेलते हुए शायद देखें, अगर वो उपलब्ध रहे तो। राइली मेरेडिथ तो हर-हाल में खेलेंगे। मुझे लगता है कि आप शायद यहां पर अर्जुन तेंदुलकर को खेलते हुए ना देखें। इस बात की पूरी संभावना है। स्पिन गेंदबाजी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो-दो मुकाबले जीते हैं और दो मैचों में उन्हें हार मिली है। मुंबई की टीम चाहेगी कि इस मैच में जीत हासिल कर जीत का सिलसिला आगे बढ़ाया जाए।