IPL 2023 Auction - बेन स्टोक्स को उतने पैसे नहीं मिले जिसके वो हकदार हैं...एबी डीविलियर्स ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

बेन स्टोक्स ने एबी डीविलियर्स को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है
बेन स्टोक्स ने एबी डीविलियर्स को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। स्टोक्स को आईपीएल 2023 के ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने भारी-भरकम रकम में खरीदा लेकिन इसके बावजूद एबी डीविलियर्स का मानना है कि बेन स्टोक्स के पास जो स्किल है उसके हिसाब से उन्हें पैसे नहीं मिलते हैं।

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में हुआ। इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ 25 लाख की भारी-भरकम रकम में खरीदा। स्टोक्स अब एक बार फिर एम एस धोनी के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। स्टोक्स की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में होती है। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप और हाल में हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को विजेता बनाने में अहम योगदान दिया था। यही वजह रही कि चेन्नई ने स्टोक्स को अपने खेमे का हिस्सा बनाने के लिए बड़ी बोली लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

बेन स्टोक्स को उनकी काबिलियत के हिसाब से पैसे नहीं मिले - एबी डीविलियर्स

वहीं एबी डीविलियर्स का मानना है कि बेन स्टोक्स के पास जिस तरह की क्षमता है उस हिसाब से उन्हें पैसे नहीं मिलते हैं। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

सीएसके की टीम काफी लकी रही कि उन्होंने बेन स्टोक्स को हासिल किया। मुझे लगता है कि स्टोक्स को जितने पैसे दिए जाएं वो कम है। वो एक जबरदस्त प्लेयर हैं और लीडर हैं। उनके पास गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलटने की क्षमता है। वो आपको मैच जिताकर दे सकते हैं और आप यही चाहते हैं। मेरे हिसाब से उनको कम पैसे मिले, वो टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए बेन स्टोक्स का बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये था लेकिन चेन्नई ने उन्हें 16.25 लाख में खरीदा। स्टोक्स आईपीएल ऑक्शन इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बने।

Quick Links

App download animated image Get the free App now