आईपीएल मिनी-ऑक्शन (IPL mini-auction) का आयोजन कल कोच्चि में किया गया। इस बार के मिनी ऑक्शन में ऑलराउंडर्स का काफी दबदबा रहा है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा, जो अब तक की सबसे महंगी खरीद है। उनके अलावा कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को 17.50 करोड़ में मुंबई इंडियंस (MI) ने और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 16.25 करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने खरीदा है।
इन तीनों खिलाड़ी के अलावा एक और खिलाड़ी है, जिसे काफी बड़ी कीमत में खरीदा गया है। इस खिलाड़ी का नाम निकोलस पूरन है। निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा है। पूरन का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। लास्ट आईपीएल से लेकर ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप तक में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है, लेकिन फिर भी लखनऊ ने उन्हें बड़ी कीमत में खरीदा है।
गेल ने अपना उधार मांगा वापस
पूरन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था और उन्हें खरीदने के लिए लखनऊ और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में काफी लंबी बिडिंग वॉर चली, जिसमें आखिरकार गौतम गंभीर और केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स को जीत मिली। पूरन को इतनी बड़ी कीमत मिलने पर एक खास शो में एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे उनके पुराने साथी क्रिस गेल ने मजाक में कहा,
"निक्की, जो पैसे मैंने तुम्हें उधार दिए थे, क्या अब मैं उसे वापस पा सकता हूं।"
आईपीएल मिनी ऑक्शन की चर्चा जियो सिनेमा ऐप पर की जा रही थी और उसमें पैनेलिस्ट के तौर पर क्रिस गेल के साथ अनिल कुंबले, इयोनमोर्गन , एबी डीविलियर्स और स्कॉट स्टायरिश बैठे हुए थे। गेल अपने साथी निकोलस पूरन को इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद लगातार मजाकिया तंज कस रहे थे।
आपको बता दें कि निकोलस पूरन आईपीएल 2022 के दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते थे, लेकिन उनके खराब फॉर्म की वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया। उसके बाद पूरन टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी अपनी टीम वेस्टइंडीज के लिए कुछ खास नहीं कर पाए।
हालांकि, उसके बाद अबू धाबी टी10 लीग के हालिया सीजन ( Abu Dhabi T10 2022) के 10 मैचों में पूरन ने 234 से भी अधिक की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में पूरन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और शायद इसी वजह से उन्हें इतनी बड़ी रकम मिली।