आईपीएल 2023 के ऑक्शन (IPL 2023 Auction) जारी है और पहले सेट में कुल 6 खिलाड़ी आये और उसमें से 4 खिलाड़ियों को खरीददार मिला। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (Harry Brook) पर जमकर पैसों की बारिश हुई और उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा गया। उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ था। वहीं दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी मयंक अग्रवाल रहे। उन्हें भी हैदराबाद ने ही 8.25 करोड़ में खरीदा। इसके अलावा केन विलियम्सन सबसे पहले बिकने वाले खिलाड़ी बने और उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस पर गुजरात टाइटंस ने खरीदा।
पहले सेट में केन विलियमसन का नाम सबसे पहले आया और उन्हें गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ में खरीद लिया।
दूसरे नंबर पर आए इंग्लैंड के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक को लेकर शुरू में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच स्पर्धा देखने को मिली। आरसीबी ने 4.80 करोड़ तक बोली लगाई लेकिन फिर कदम पीछे खींच लिए। इसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को कड़ी टक्कर दी और अपने अधिक पर्स का फायदा उठाते हुए SRH ने बाजी मार ली।
मयंक अग्रवाल के लिए चार टीमों ने दिलचस्पी दिखाई जिसमें पंजाब किंग्स, आरसीबी, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद का नाम शामिल है। सीएसके ने मयंक को हासिल करने की काफी कोशिश की लेकिन हैदराबाद ने अंत तक बोली लगाते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ा।
जो रुट और राइली रूसो रहे अनसोल्ड
अजिंक्य रहाणे को 50 लाख के बेस प्राइस पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया। हालाँकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट और दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज राइली रूसो को कोई भी खरीददार नहीं मिला।