ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को लेकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए हेड कोच मार्क बाउचर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2023 के दौरान कैमरन ग्रीन की भूमिका क्या रहने वाली है और साथ ही उन्होंने आईपीएल में पहली बार कोचिंग को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।कैमरन ग्रीन के लिए आईपीएल ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने जमकर बोली लगाई। 2 करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाले ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया। ग्रीन मुंबई इंडियंस इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर और आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर हो गए हैं। ग्रीन इसी साल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ उसी की सरजमीं पर लगातार दो तूफानी अर्धशतक जड़कर चर्चा में आए थे। ग्रीन को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जंग देखने को मिली और आखिरी में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी।कैमरन ग्रीन एक बैटिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे - मार्क बाउचरकैमरन ग्रीन को खरीदने के बाद मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा,आईपीएल में कोचिंग करना काफी अच्छा एक्सपीरियंस है। ऑक्शन से पहले हम काफी हार्ड-वर्क करके आए थे और यहां का माहौल काफी जबरदस्त है। मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं। ऑक्शन से पहले तीन ऑलराउंडर थे जिनकी चर्चा काफी ज्यादा थी और उनमें से एक को हासिल करना काफी शानदार है। ग्रीन टीम में एक बैटिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। वो अभी काफी युवा प्लेयर हैं और फ्यूचर के खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। भारतीय कंडीशंस में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हें हासिल करना काफी बेहतरीन है।JioCinema@JioCinema🗣️ "𝑾𝒆'𝒓𝒆 𝒉𝒂𝒑𝒑𝒚 to get out of the big "@mipaltan head coach @markb46 sheds light on #CameronGreen's role in the team 🏏Watch #AuctionFreeOnJioCinema LIVE on #JioCinema #TATAIPLAuction #AuctionFreeOnJioCinema #IPLAuction #IPL2023Auction | @IPL329263🗣️ "𝑾𝒆'𝒓𝒆 𝒉𝒂𝒑𝒑𝒚 to get 1⃣ out of the big 3️⃣"@mipaltan head coach @markb46 sheds light on #CameronGreen's role in the team 🏏Watch #AuctionFreeOnJioCinema ➡ LIVE on #JioCinema 📲#TATAIPLAuction #AuctionFreeOnJioCinema #IPLAuction #IPL2023Auction | @IPL https://t.co/wcJU9XGFLLगौरतलब है कि आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने किरोन पोलार्ड को रिलीज़ कर दिया था जिसके बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा करके सबको चौंका दिया था। ऐसे में ग्रीन के टीम में आने से फ्रेंचाइजी अब पोलार्ड की जगह को भरने का प्रयास करेगी।