राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2023 Auction के दौरान बने वीडियो को डब करके किया पोस्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Neeraj
जो रूट को भी राजस्थान रॉयल्स ने अपने खेमे में शामिल किया
जो रूट को भी राजस्थान रॉयल्स ने अपने खेमे में शामिल किया

आईपीएल 2023 (IPL) के लिए बीते दिन (23 दिसंबर) कोच्चि में ऑक्शन रखा गया था जिसमें कई खिलाड़ियों की चांदी हुई। इस नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च किये। मिनी ऑक्शन में सभी दस टीमों ने कुल मिलाकर 167 करोड़ रूपये खर्च किये इसमें से 48 करोड़ सिर्फ इंग्लिश टीम के तीन खिलाड़ी ले गए। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने ऑक्शन में नौ खिलाड़ियों को खरीदा। ऑक्शन के खत्म होने के बाद, राजस्थान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो साझा किया है जो वायरल हो रहा है।

दरअसल, वीडियो में ऑक्शन के समय फ्रेंचाइजी मेंबर्स आपस में क्या बातें कर रहे थे, ये सब दिखाया गया है लेकिन इसमें सभी की आवाजों को एडिटिंग की मदद से हटाकर, डब कर दिया गया है। राजस्थान ने इस मजेदार वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

नफरत करने वाले कहेंगे इसे डब किया गया है।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर किये इस वीडियो पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर फैंस इस कमाल के वीडियो को पोस्ट करने के लिए एडमिन की तारीफ करते नजर आ रहे है।

वहीं राजस्थान ने इस साल ऑक्शन में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है। उनके पास कुल नौ स्लॉट खाली थे और फ्रेंचाइजी ने नौ खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें से छह खिलाड़ी राजस्थान ने आखिरी राउंड में खरीदे। ऑक्शन में राजस्थान ने जो रूट, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़, जेसन होल्डर, एडम जैम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ और अब्दुल पी ए को खरीदा।

गौरतलब है कि टीम 2023 में दूसरे खिताब के लिए दावा पेश करेगी। पिछली बार इस टीम ने 2008 में पहले सीजन में ही खिताब जीता था। 2022 में टीम ने फाइनल तक का सफर जरूर तय किया था लेकिन आखिरी पड़ाव पर टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now