आईपीएल 2023 (IPL) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Cheenai Super Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है। ये मैच चेपॉक स्टेडियम में है और इसी वजह से चेन्नई की टीम काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकती है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि सीएसके के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को यहां पर भी दिक्कतें आ सकती हैं और वो फ्लॉप हो सकते हैं।
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में बल्लेबाजी टीम के लिए एक चिंता का विषय रही थी। ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा ज्यादा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। बेन स्टोक्स बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे थे और ज्यादा रन नहीं बना पाए थे।
बेन स्टोक्स स्पिन के खिलाफ फंस सकते हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक बेन स्टोक्स को स्पिन के खिलाफ दिक्कतें आ सकती हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,
क्या स्पिन के खिलाफ ये टीम अच्छी बल्लेबाजी कर सकती है ? ऋतुराज गायकवाड़ अपना काम करेंगे। डेवोन कॉनवे को भी स्पिन के खिलाफ दिक्कत नहीं होने वाली है। वो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। स्पिन से मोईन अली को भी दिक्कत नहीं होने वाली है। लेकिन बेन स्टोक्स ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें इन कंडीशंस में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मेरे हिसाब से शिवम दुबे से पहले रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए। अंबाती रायडू भी स्पिन के अच्छे प्लेयर हैं लेकिन मैं बेन स्टोक्स को लेकर आश्वस्त नहीं हूं। मार्क वुड यहां पर भी बाउंसर गेंदें डालेंगे।
आपको बता दें कि चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनर्स की मददगार मानी जाती है। लखनऊ सुपर जायंट्स के पास क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम और रवि बिश्नोई जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं। हालांकि चेन्नई के पास भी कई दिग्गज स्पिन गेंदबाज हैं।