IPL 2023 - पंजाब किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी इंजरी को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Nitesh
भानुका राजपक्षे बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे (Photo Credit - IPL)
भानुका राजपक्षे बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे (Photo Credit - IPL)

पंजाब किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। राजपक्षे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि अब एक ट्वीट कर उन्होंने बताया कि उन्हें किसी तरह का कोई फ्रैक्चर नहीं है और वो ठीक महसूस कर रहे हैं।

भानुका राजपक्षे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त अर्धशतक लगाया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन इंजरी का शिकार हो गए।

11वें ओवर की पहली गेंद पर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ शिखर धवन ने एक जबरदस्त शॉट लगाया और गेंद सीधा जाकर नॉन स्ट्राइक पर खड़े भानुका राजपक्षे को लगी। रीप्ले में दिखा की गेंद राजपक्षे के बांह के निचले हिस्से में जाकर लगी थी और इसी वजह से उन्हें काफी दर्द महसूस हुआ और फिजियो तुरंत मैदान में आए। लेकिन राजपक्षे आगे बल्लेबाजी नहीं कर सके और उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा।

मैं अब पूरी तरह से ठीक नहीं हूं - भानुका राजपक्षे

अब भानुका राजपक्षे ने एक ट्वीट कर जहां टीम की जीत पर खुशी जताई तो वहीं अपनी इंजरी को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "टीम की जीत से मैं काफी खुश हूं। मेरी खबर लेने के लिए आप सबका शुक्रिया। एक्स-रे में ये साफ हुआ है कि मुझे किसी तरह का कोई फ्रैक्चर नहीं है। काफी बर्फ की जरूरत है लेकिन मैं ठीक हूं।"

So happy for the win @PunjabKingsIPL! Thank you all for checking up on me. The X-rays have cleared me of any broken bones/fractures! 🙏Plenty of ice needed but I'm doing fine! ❤️

आपको बता दें कि गुवाहाटी में खेले गए आईपीएल 2023 के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 197/4 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान रॉयल्स पूरे ओवर खेलकर 192/7 का ही स्कोर बना पाई।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment