भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Haidrabad) की ओर से खेलते हैं और आज उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के साथ 10 साल पूरे कर लिए है। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद भुवनेश्वर ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया और फैंस के साथ इस जानकारी को साझा किया।
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते हुए की थी। SRH के साथ भुवी 2014 में जुड़े थे और अब तक उनके लिए नौ सीजन खेल चुके हैं। आईपीएल के मौजूदा सत्र में दाएं हाथ का गेंदबाज हैदराबाद के लिए अपना दसवां सीजन खेलता हुआ नजर आएगा। हैदराबाद के साथ भुवी का अभी तक का सफर बेहद शानदार रहा है और अपनी इस खुशी को जाहिर करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
ऑरेंज में 10 साल, प्रबंधन, टीम के साथियों, कोचों और सहायक कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिनके साथ मुझे वर्षों से काम करने का अवसर मिला है और अंत में हैदराबाद शहर से मुझे जो प्यार, विश्वास और समर्थन मिला है, हर बार जब मैं मैदान पर कदम रखता हूं। वह अनमोल है। कई और सूर्य एक साथ उगते हुए देखेंगे।
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद के लिए सबसे अधिक मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। SRH के लिए उन्होंने अब तक 115 मैच खेले हैं, जिसमें दाएं हाथ के गेंदबाज ने 25.02 की औसत से 130 विकेट हासिल किये हैं।
आईपीएल 2016 में टीम ने ट्रॉफी जीती थी और उसमें भुवी का अहम योगदान रहा था, क्योंकि नौवें सत्र में वह सबसे ज्यादा विकेट (23) लेने वाले गेंदबाज रहे थे, जिसके लिए उन्हें पर्पल कैप का अवार्ड भी मिला था। दसवें सीजन में भुवी ने लगातार दूसरी बार पर्पल कैप जीती थी। इस तरह SRH के लिए वह एक टॉप परफ़ॉर्मर रहे हैं।