सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का परफॉर्मेंस भले ही आईपीएल 2023 (IPL) में उतना अच्छा नहीं रहा है और टीम को लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने जरूर अपने परफॉर्मेंस से सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी की और इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अगर भुवनेश्वर कुमार ने इतनी बेहतरीन गेंदबाजी ना की होती तो गुजरात टाइटंस की टीम और भी ज्यादा बड़ा स्कोर बना देती। हालांकि भुवी ने आखिर के ओवरों में ज्यादा रन नहीं बनाने दिए।
भुवनेश्वर कुमार 5 विकेट लेने के अलावा 25 प्लस रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
इसके बाद बल्लेबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार ने 27 रनों का योगदान दिया। कुल मिलाकर उन्होंने एक बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया। इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वो आईपीएल में पांच विकेट लेने के अलावा 25 से ज्यादा रन भी बनाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले रविंद्र जडेजा ये कारनामा कर चुके हैं जिन्होंने 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 48 रन बनाने के अलावा 16 रन देकर 5 विकेट भी लिए थे।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 34 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई।