मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने जिस तरह से ताबड़तोड़ छक्के लगाकर मुंबई को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ जीत दिलाई, उसके बाद से ही उनकी तुलना किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) से हो रही है। कई एक्सपर्ट का ये मानना है कि टिम डेविड मुंबई इंडियंस के अगले किरोन पोलार्ड हो सकते हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पोलार्ड की जगह भरना आसान नहीं है लेकिन टिम डेविड के अंदर काफी टैलेंट है।
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जब टिम डेविड बल्लेबाजी के लिए आए तो फिर मुंबई इंडियंस को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और उन्होंने वैसा ही किया। टिम डेविड ने सिर्फ 14 गेंदों पर 45 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। आखिरी ओवर में जब जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, तब टिम डेविड ने जेसन होल्डर के ओवर में तीन गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर मुंबई इंडियंस को जबरदस्त जीत दिला दी।
किरोन पोलार्ड की जगह भरना आसान नहीं है - रोहित शर्मा
टिम डेविड को मुंबई इंडियंस टीम में उनके धुआंधार छक्कों के लिए ही लाया गया था और वो ये काम कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद उनकी तुलना किरोन पोलार्ड से भी होने लगी है। हालांकि जब कप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
पोलार्ड की जगह भरना आसान नहीं है। उन्होंने कई सालों तक हमें कई चैंपियनशिप में जीत दिलाई। हालांकि टिम डेविड के पास काफी क्षमता और पावर है। जब आपके पास इतना पावर होता है तो फिर गेंदबाज उससे दबाव में आ जाता है।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस मैच में छह विकेटों से जीत हासिल करके बेहतरीन वापसी की है।