चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दो अहम खिलाड़ियों कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। खबरों के मुताबिक एम एस धोनी भले ही पूरी तरह से अभी फिट नहीं हैं लेकिन वो सीएसके के लिए एक भी मुकाबला मिस नहीं करेंगे और आगे के मैचों में भी खेलेंगे। वहीं बेन स्टोक्स की अगर बात करें तो वो अभी भी अगले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं।
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद ये खुलासा हुआ कि कप्तान धोनी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एम एस धोनी इंजरी का शिकार हैं। आप उनके कुछ मूवमेंट्स से देख सकते थे। कुछ ना कुछ चीज है जो उन्हें दिक्कत दे रही है। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग की। वहीं इसके बाद एक वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें धोनी लंगड़ाते हुए चल रहे थे।
एम एस धोनी आगे के मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे - काशी विश्वनाथ
हालांकि क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक एम एस धोनी आगे के मैचों में भी खेलते रहेंगे। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बताया कि उन्हें धोनी की इंजरी के बारे में पता है लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि वो आगे सारे मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। क्रिकबज्ज से बातचीत में उन्होंने कहा,
वो खेलेंगे। ये सच है कि उन्हें घुटने में चोट लगी है लेकिन उन्होंने हमें इस बारे में नहीं बताया।
वहीं बेन स्टोक्स की इंजरी को लेकर भी काशी विश्वनाथ ने अपडेट दिया। उन्होंने कहा,
बेन स्टोक्स काफी अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं और 30 अप्रैल वाले गेम के लिए वो निश्चित तौर पर फिट हो जाने चाहिए। उससे पहले भी वो फिट हो सकते हैं। शायद 27 अप्रैल को मुकाबला खेलें।