सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आईपीएल 2023 (IPL) में लगातार मुकाबले हार रही है। वहीं टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं दे पा रहे हैं जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी। उनके बार-बार फ्लॉप होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद को चाहिए कि वो हैरी ब्रूक को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दें और उनकी जगह पर किसी और बल्लेबाज को खिलाएं। ली के मुताबिक हैरी ब्रूक की वजह से एक स्पॉट खराब जा रहा है।
हैदराबाद की टीम ने ब्रूक को ऑक्शन में 13.25 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा था और उम्मीद लगाई थी कि वह कुछ उसी तरह का प्रदर्शन करेंगे, जैसा इंग्लैंड के लिए कर रहे थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। इस सीजन वह 9 मुकाबलों में 163 रन ही बना पाए हैं। एक मुकाबले में शतक आया लेकिन बाकी के मुकाबलों में उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा। वो लगातार दो मैचों में जीरो पर आउट हो चुके हैं।
हैरी ब्रूक को कुछ मैचों के लिए रेस्ट देना चाहिए - ब्रेट ली
केकेआर के खिलाफ मैच में भी हैरी ब्रूक बिना खाता खोले आउट हो गए और आखिर में जाकर सनराइजर्स ये मुकाबला हार गई। इसके बाद ब्रेट ली ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
निश्चित तौर पर हैरी ब्रूक एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। उन्होंने टेस्ट शतक लगाया हुआ है। यहां पर भी वो शतक लगा चुके हैं। लेकिन मुझे लगता है कि उनकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद का एक स्पॉट बेकार जा रहा है। शायद उन्हें हैरी ब्रूक की जगह किसी और को टीम में लाना चाहिए। मैं हैरी ब्रूक का विरोध नहीं कर रहा, वो एक बेहतरीन प्लेयर हैं लेकिन इस वक्त वो सही माइंडसेट में नहीं हैं।