चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की फैन फॉलोइंग से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। धोनी किसी भी मैदान पर चले जाएं, फैंस का प्यार हर जगह उन्हें मिलता है। मौजूदा आईपीएल (IPL 2023) में इसका सबूत भी देखने को मिल रहा है। सीएसके जहां भी मैच खेल रही है, वहां एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग अलग ही देखने को मिल रही है।
एमएस धोनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि यह एमएस धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन है और वो सीजन के अंत के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। एमएस धोनी खुद भी स्वीकार कर चुके हैं कि वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। धोनी की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी से लग जाता है कि जब वो बल्लेबाजी करने आते हैं तो पूरे स्टेडियम में उनके नाम के नारे गूंजते हैं और व्यूअरशिप का रिकॉर्ड बन जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। ली ने कहा कि वो एमएस धोनी के लिए दर्शकों के प्यार को देखकर आश्चर्यचकित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि धोनी के फैंस पूरी दुनिया में हैं और इस सीजन में जितना प्यार व समर्थन उन्हें मिल रहा है, वो क्रिकेट के लिए बेहतर है।
ब्रेट ली इस समय जियो सिनेमा के पैनल में शामिल हैं। उन्होंने क्रिकेट नेक्स्ट के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'क्या आपने अभी येलो शर्ट पहनी है? यह बिना जाने कि एमएस धोनी कब बल्लेबाजी करेंगे और सीएसके अपना मैच कहां खेल रही है। धोनी के फैंस सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। मेरे ख्याल से यह क्रिकेट के लिए अच्छा है। हमने देखा कि सीएसके की टीम कोलकाता में खेल रही थी और आधा स्टेडियम येलो जर्सी में था। मेरे ख्याल से यह अच्छा है क्योंकि एमएस धोनी के प्रति फैंस का प्यार और समर्थन देखने को मिल रहा है। वो जिस तरह खेल रहे हैं, उससे मैं तो बहुत प्रभावित हूं।'
बता दें कि एमएस धोनी ने मौजूदा आईपीएल में ज्यादा गेंदों का सामना नहीं किया क्योंकि वो बहुत नीचे बल्लेबाजी करने आते हैं, लेकिन इस बीच भी वो अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे। मार्क वुड की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़ने को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। धोनी ने इस सीजन में अब तक 196.77 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए हैं।
ब्रेट ली का मानना है कि इंपैक्ट प्लेयर के आने से धोनी के पास मौका है कि वो एक या दो सीजन और खेल सकते हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'आप कभी नहीं चाहेंगे कि इस तरह के हीरो या आइकॉन कभी संन्यास लें। मगर मेरा मानना है कि इंपैक्ट प्लेयर नियम के कारण वो शायद एक या दो सीजन और खेलें। यह खेल के लिए अच्छा होगा।'