दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पारी जिस तरह से लड़खड़ा गई उससे टीम के हेड कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। ब्रायन लारा ने बल्लेबाजों की काफी आलोचना की। उन्होंने कहा पिच में ऐसा भी कुछ नहीं था कि बल्लेबाज इतने रन भी ना बना पाएं।
हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। एक समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत की तरफ आसानी से बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद अचानक पूरी पारी बिखर गई और एक और मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
ब्रायन लारा ने हार के लिए बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रायन लारा ने टीम की खराब बल्लेबाजी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,
पिच बिल्कुल भी खराब नहीं थी और हमें बल्ले के साथ बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। हम चीजों को टालते गए और फिर देर हो गई। हमारे बल्लेबाजों को पावरप्ले में रन बनाने होंगे। हमने दिल्ली कैपिटल्स को मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाने की छूट दे दी और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। पहले 15 ओवर काफी अहम थे और हमें अच्छी पोजिशन में होना चाहिए था। तेज गेंदबाजों के खिलाफ हमें रन बनाने चाहिए थे लेकिन इशांत शर्मा, एनरिक नॉर्ट्जे और मुकेश कुमार ने ऐसा होने नहीं दिया।
आपको बता दें कि कप्तान एडेन मार्करम ने भी हार के लिए बल्लेबाजों को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी के अंदर मैच जीतने के लिए वो एक्साइटमेंट ही नहीं दिखा। बल्ले के साथ हमारा प्रदर्शन काफी खराब रहा।