सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले कुछ मैचों से दिग्गज तेज गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं कर रही है। उन्हें अब मौके नहीं दिए जा रहे हैं। इसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट की काफी आलोचना भी हुई है। वहीं टीम के हेड कोच ब्रायन लारा ने बताया कि क्यों उमरान को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा है। लारा के मुताबिक हमें हर मैच जीतना होता है और खिलाड़ी के फॉर्म को देखकर ही हम टीम का चयन करते हैं।
उमरान मलिक के लिए आईपीएल का यह सीजन अच्छा नहीं रहा है। इस सीजन में उमरान ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 10.35 की हाई इकोनॉमी रेट के साथ सिर्फ 5 विकेट हासिल किए हैं। उनकी स्पीड में भी गिरावट देखी गई है और शायद यही वजह है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उनको प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया।
उमरान मलिक का फॉर्म उतना अच्छा नहीं है - ब्रायन लारा
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद ब्रायन लारा से उमरान मलिक को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "आपको खिलाड़ी के फॉर्म की तरफ भी देखना होता है। उमरान से हमें काफी उम्मीदें हैं और वो डेल स्टेन के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि हमें हर मैच जीतने के लिए खेलना होता है। हमें फील्ड में अपने बेस्ट 11 खिलाड़ी उतारने होते हैं और अब इम्पैक्ट प्लेयर की वजह से 12 खिलाड़ी हो गए हैं। टीम के चयन से पहले हम खिलाड़ी का फॉर्म देखते हैं।"
आपको बता दें कि उमरान मलिक ने अपनी स्पीड के दम पर पिछले आईपीएल सीजन काफी सफलता हासिल की थी और वो एक पॉपुलर गेंदबाज भी बन गए थे। इसी वजह से उन्हें इंडियन टीम में भी जगह मिली थी। हालांकि वो अपने उस मोमेंटम को लगातार बरकरार नहीं रख पाए और ये सीजन उनके लिए इतना अच्छा नहीं रहा।