सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हेड कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) ने टीम के प्रमुख खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ये स्वीकार किया कि वॉशिंगटन सुंदर की अहमियत गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए काफी ज्यादा है। लारा के मुताबिक वो चाहते हैं कि वॉशिंगटन सुंदर एक महान ऑलराउंडर बनें लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा।
वॉशिंगटन सुंदर का परफॉर्मेंस आईपीएल 2023 में अभी तक काफी खराब रहा है। वो एक भी विकेट गेंदबाजी के दौरान नहीं ले पाए हैं। जबकि बल्लेबाजी में भी वो कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दे पाए हैं। सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान वो आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन छह गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए।
वॉशिंगटन सुंदर को बड़ा ऑलराउंडर बनने में समय लगेगा - ब्रायन लारा
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रायन लारा से वॉशिंगटन सुंदर को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
वॉशिंगटन सुंदर की अहमियत टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से है लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। हम ये जरूर चाहते हैं कि वो एक महान ऑलराउंडर बनें लेकिन उसमें अभी समय लगेगा। अगर हम उनको तुरंत बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेज देंगे तो ये पैनिक बटन दबाने जैसा होगा।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 134 रन ही बना पाई। । जवाब में चेन्नई ने इस टार्गेट को 18.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी के साथ हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की छह मैचों में ये चौथी हार है और वो प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर हैं। एक बार फिर टीम की बल्लेबाजी धराशायी हो गई।