सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि टीम के हेड कोच ब्रायन लारा ने उन्हें क्या अहम सलाह दी थी। अभिषेक शर्मा के मुताबिक ब्रायन लारा ने उनसे कहा था कि वो तेज गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा अटैक करें और उन्होंने वही किया।
अभिषेक शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में ओपन करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। अभिषेक ने सिर्फ 36 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
मैंने गेंद के हिसाब से शॉट मारने की कोशिश की - अभिषेक शर्मा
मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
गेंद थोड़ी नीचे रह रही थी। धीमी गेंदें थोड़ी लो रह रही थीं और रुककर भी आ रही थीं। प्लान यही था कि गेंद को देखकर मारूं और ज्यादा कुछ अलग ना करूं। गेंद के हिसाब से मैंने खेलने की कोशिश की। ब्रायन लारा ने मुझसे कहा कि पावरप्ले में फास्ट बॉलर्स के खिलाफ अटैक करो। इसलिए मेरा प्लान वही था और ये कारगर भी साबित हुआ। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो विकेट दूसरे छोर से गिर रहे थे और तब मैं 180 रन की तरफ देख रहा था। हालांकि हमने उससे ज्यादा रन बना दिए और उससे मैं काफी खुश हूं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई।