मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी और आखिरी गेंद पर एक रन लेकर जीत दिलाने वाले कैमरन ग्रीन ने कहा है कि उन्हें पता था कि इस आखिरी गेंद पर दो रन लिया जा सकता है और उन्होंने वैसा ही किया।
दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2023 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.4 ओवर में 172 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह मुंबई की तीन मैचों में पहली जीत है, जबकि दिल्ली की चार मैचों में लगातार चौथी हार है।
मुझे पता था कि दो रन पूरे किए जा सकते हैं - कैमरन
कैमरन ग्रीन ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मैच जिताने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,
उम्मीद थी कि ये मैच जल्दी खत्म हो जाएगा लेकिन जिस तरह से हमने आखिर में फिनिश किया उससे मैं काफी खुश हूं। मैं नहीं चाहता था कि आखिरी गेंद पर रन लेते वक्त क्रैम्प आ जाए और मैंने अपना हेलमेट उतार दिया। मुझे पता था कि वहां पर दो रन बन सकते हैं और शुक्र है कि हमने वो रन पूरे किए।
आपको बता दें कि आखिरी गेंद पर कैमरन ग्रीन शॉट खेलकर दौड़ पड़े। अगर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर सही से थ्रो करते तो फिर रन आउट हो जाता और दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले को सुपर ओवर में ले जा सकती थी और फिर वहां से वो मुकाबला जीत भी सकते थे। हालांकि वॉर्नर ने काफी खराब थ्रो किया और विकेटकीपर को हवा में छलांग लगाकर गेंद को पकड़ना पड़ा और तब तक टिम डेविड क्रीज में पहुंच चुके थे।