IPL 2023 : एमएस धोनी की टीम को मिली चेपॉक में एक और हार, पंजाब किंग्स की आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत 

लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन के बीच साझेदारी अहम रही
लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन के बीच साझेदारी अहम रही

चेन्नई में खेले गए IPL 2023 के 41वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी गेंद पर हराते हुए 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 200/4 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब किंग्स ने पूरे ओवर खेलते हुए 201/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे की जोड़ी ने पॉवरप्ले में ही 57 रन बना दिए। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े और गायकवाड़ 31 गेंदों में 37 रन बनाकर सिकंदर रजा का शिकार बने। इस बीच कॉनवे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। बल्लेबाजी में ऊपर आये शिवम दुबे ने 17 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली। मोइन अली तेजी से रन बनाने के प्रयास में 10 के निजी स्कोर पर स्टंप आउट हुए। रविंद्र जडेजा भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कैच आउट हुए। उनके बल्ले से 12 रन आये। कॉनवे अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और 52 गेंदों में 92 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी पारी में 16 चौके और एक छक्का शामिल रही। एमएस धोनी ने भी 4 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाये और इस दौरान पारी की अंतिम दो गेंदों पर छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 200 तक पहुंचा दिया। पंजाब किंग्स के लिए चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत जबरदस्त रही। प्रभसिमरण सिंह और कप्तान शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 50 रन जोड़े। धवन 15 गेंदों में 28 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने। प्रभसिमरण ने भी तेजतर्रार पारी खेली और 24 गेंदों में 42 रन जड़े। अथर्व तायडे 13 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। यहाँ से लियाम लिविंगस्टोन ने बड़े शॉट खेले और सैम करन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 151 तक ले गए। लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। करन 29 रन बनाकर 170 के स्कोर पर चलते बने। जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 21 रन बनाकर अपनी टीम को मैच में बनाये रखा। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे और मथीशा पथिराना ने पहली पांच गेंदों में 6 रन दिए। आखिरी गेंद पर सिकंदर रजा ने 3 रन लेकर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिला दी। रजा ने 7 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाये। चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar