IPL 2023 : दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने यशस्वी जायसवाल को कहा था 'बेबी गांगुली" - राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो 

क्रिस मॉरिस और यशस्वी जायसवाल (PC: RR Instagram)
क्रिस मॉरिस और यशस्वी जायसवाल (PC: RR Instagram)

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 8 अप्रैल को आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 60 रनों की तूफानी पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया था। यशस्वी ने दिल्ली के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले ओवर में ही पांच चौके लगाए थे और सिर्फ 25 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। वहीं, अब सोशल मीडिया फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें राजस्थान टीम से खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris), यशस्वी को 'बेबी गांगुली' पुकारते नजर आ रहे हैं।

क्रिस मॉरिस ने यशस्वी जायसवाल को पुकारा 'बेबी गांगुली'

राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी क्रिस मॉरिस और राजस्थान टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मॉरिस को यशस्वी को 'बेबी गांगुली' पुकारते देखा जा सकता है। दरअसल, यह वीडियो साल 2021 का है जब क्रिस मॉरिस राजस्थान टीम के लिए खेलते थे और उन्होंने तब यशस्वी के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें बेबी गांगुली कहा था।

बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2020 सीजन में डेब्यू किया था और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यशस्वी ने आईपीएल में अब तक कुल 26 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 25.85 के औसत और 139.42 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 83 चौके और 24 छक्के भी निकले। उनके नाम आईपीएल में अब तक पांच अर्धशतक दर्ज हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन अब तक काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राजस्थान की टीम अपने शुरुआती तीन मैचों में से दो में जीत हासिल कर फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, अब टीम अपने अगले मुकाबले में 12 अप्रैल को एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links