IPL 2023 - किरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महा-मुकाबले को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

किरोन पोलार्ड टीम के बैटिंग कोच हैं (Photo Credit - IPLT20)
किरोन पोलार्ड टीम के बैटिंग कोच हैं (Photo Credit - IPLT20)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आज मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मैच को एल क्लासिको करार दिया है। पोलार्ड ने इस मुकाबले की तुलना फुटबॉल में रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच मैच से की है।

आईपीएल 2023 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल 2023 में एक मैच खेला है और उसमें उन्हें हार मिली थी। उन्हें अभी भी पहली जीत की तलाश है। चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने दो में से एक मैच जीता है और एक मुकाबले में उन्हें शिकस्त मिली है। वो अपना पिछला मैच जीतकर आ रहे हैं।

इस मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी होती हैं - किरोन पोलार्ड

इस मुकाबले की काफी ज्यादा चर्चा की जा रही है। वहीं इसको लेकर मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,

ये एक और मुकाबले की तरह ही है लेकिन निश्चित तौर पर काफी बड़ा गेम है। हम इसे आईपीएल का एल क्लासिको कहते हैं। इस मैच को लेकर लोगों की काफी ज्यादा उम्मीदें रहती हैं कि कौन जीत हासिल करने वाला है। हमें शांत रहना होगा और बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दौरान बस गेंद पर नजर रखनी होगी। अपने प्लान के मुताबिक ही हमें काम करना होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो और उनके गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर में किसे रोना पड़ेगा और कौन हंसेगा।

आपको बता दें कि इस सीजन किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे हैं।

Quick Links