पंजाब किंग्स ने आईपीएल में अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू किया था लेकिन बाद में चीजें खराब होती चली गईं। पंजाब किंग्स को आईपीएल में अब तक 4 मैचों में हार मिली है। रविवार के डबल हेडर में पंजाब की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है। चेन्नई धाकड़ फॉर्म में चल रही है। ऐसे में पंजाब किंग्स के लिए मामला आसान तो नहीं कहा जा सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि चेन्नई अब भी टॉप चार में है। चौथे स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के 10 अंक हैं। धोनी के धुरंधरों ने इस सीजन हर मामले में खुद को साबित किया है। टीम काफी शानदार फॉर्म में चल रही है। चेन्नई की टीम घरेलू मैदान पर खेल रही है और यह पंजाब किंग्स के लिए परेशानी वाली बात हो सकती है। चेन्नई घर में हमेशा धाकड़ खेलती है।
संभावित एकादश
Chennai Super Kings
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), महीश तीक्षणा, एम पथिराना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।
Punjab Kings
शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
पिच और मौसम की जानकारी
चेन्नई की पिच बैटिंग के लिए अच्छी रहेगी। यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया जा सकता है। स्पिनरों की भूमिका खास हो सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 180 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने की तरफ देखना होगा। बारिश की संभावना नहीं है। मौसम में गर्मी हो सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे टॉस होगा। मैच 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होना है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा डिजिटल में जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।