आईपीएल (IPL 2023) में बुधवार को 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। चेन्नई अपने घरेलू स्टेडियम में हमेशा बढ़िया खेलती है। राजस्थान रॉयल्स ने भी अब तक धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया है। इस टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज फॉर्म में भी हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले गए तीन मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है। तालिका में रॉयल्स शानदार नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 3 में से 2 मैचों में जीत हासिल की है और पांचवें स्थान पर है। चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ धाकड़ फॉर्म में चल रहे हैं। उधर राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल, बटलर और सैमसन के रन आए हैं। चेन्नई और रॉयल्स के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
संभावित एकादश
Chennai Super Kings
डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सैंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे।
Rajasthan Royals
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
पिच और मौसम की जानकारी
चेपॉक स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। पहले खेलने वाली टीम 180 से ज्यादा रन बनाकर विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है। टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया जा सकता है। मौसम साफ रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस का समय 7 बजे है। मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में जियो सिनेमा पर सीधा प्रसारण होगा।