IPL 2023, CSK vs SRH: 29वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

Chennai Super Kings (Photo: CSK Twitter)
Chennai Super Kings (Photo: CSK Twitter)

आईपीएल (IPL 2023) में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए तैयार है। शुक्रवार को यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। चेन्नई ने अब तक के मैचों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। इस मैच में होम क्राउड का फायदा उठाने का प्रयास चेन्नई की टीम करेगी। हैदराबाद के लिए चेन्नई में जीत हासिल करना आसान कार्य नहीं होगा। अब तक खेले गए 5 मैचों में 3 जीत के साथ चेन्नई की टीम तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम 2 जीत के साथ नौवें स्थान पर है।

चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे और शिवम दुबे फॉर्म में दिख रहे हैं। हैदराबाद के हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम आदि खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। हेनरिक क्लासेन भी अच्छा कर रहे हैं। इस मुकाबले की बात की जाए तो निश्चित रूप से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मजबूत है और उनका पलड़ा भारी है।

संभावित एकादश

Chennai Super Kings

डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), रविन्द्र जडेजा, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मथिशा पथिराना

Sunrisers Hyderabad

हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे।

पिच और मौसम की जानकारी

चेन्नई की पिच बैटिंग के लिए आसान रहेगी। बाद में स्पिनरों को मदद मिल सकती है। मौसम को लेकर किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं रहेगी। टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लेते हुए 180 से ऊपर का स्कोर सेफ रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निरंजन