IPL 2023 - "SRH के गेंदबाजी आक्रमण के लीडर बन सकते हैं"- उमरान मलिक को लेकर डेल स्टेन का बड़ा बयान

उमरान मलिक से डेल स्टेन काफी प्रभावित हैं
उमरान मलिक से डेल स्टेन काफी प्रभावित हैं

उमरान मलिक (Umran Malik) उन उभरते हुए तेज गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने सभी को प्रभावित किया है। वहीं इस युवा तेज गेंदबाज को लेकर डेल स्टेन (Dale Steyn) ने एक बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक उमरान में सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण का फ्यूचर लीडर बनने की क्षमता है। SRH के गेंदबाजी कोच ने पिछले सीजन और मौजूदा सीजन वाले उमरान में बड़ा अंतर भी बताया।

जम्मू-कश्मीर का यह गेंदबाज रातों रात अपनी स्पीड के कारण चर्चा का विषय बन गया था और आईपीएल 2022 में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही उन्हें पिछले साल भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने अपनी गति से एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की और अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज गति से गेंद डालने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।

उमरान मलिक अधिक सटीकता से गेंदबाजी कर रहे हैं - डेल स्टेन

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच के दौरान जियो सिनेमा से डेल स्टेन ने उमरान मलिक को लेकर बात की और उनकी ट्रेनिंग का भी जिक्र किया। दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने कहा,

उमरान बेहद ही तेज है। आप बस यह सुनिश्चित करने के लिए छोटी चीजों को छेड़ने की कोशिश करते हैं कि उसकी लाइन अच्छी और सीधी है और वह हार्ड लेंथ को हिट करने में सक्षम है। मैं उनके साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहता। वह देखने के लिए एक अभूतपूर्व खिलाड़ी है और वह एक रॉ टैलेंट है। इस साल मैंने देखा है कि वह पिछले साल की तुलना में बहुत अधिक सटीकता के साथ अपनी सीधी लाइन और लेंथ प्राप्त करने में सक्षम है। वह अटैक का लीडर बनने की क्षमता रखता है।

पूर्व तेज गेंदबाज ने 2022 में टीम के कैंप में उमरान के शुरुआती दिनों को याद किया और कहा कि जब वह पहली बार नेट पर उनसे मिले थे, तो जम्मू-कश्मीर का यह तेज गेंदबाज हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहा था। स्टेन ने उमरान को बेहद प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज माना और कहा कि यह तेज गेंदबाज वर्तमान में दूसरों के साथ रहने का लुत्फ़ ले रहा है।

Quick Links