दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस की जीत में डेविड मिलर (David Miller) ने अहम भूमिका निभाई। साई सुदर्शन के साथ नाबाद साझेदारी करके उन्होंने टीम को टार्गेट तक पहुंचा दिया। अपनी इस पारी और टीम को मिली जीत को लेकर मिलर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम हमेशा जीत के रेंज में थे और टोटल कभी पहुंच से बाहर ही नहीं हुआ।
आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 162/8 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस की सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ये लगातार दूसरी हार है।
हमारी टीम का मिडिल ऑर्डर काफी मैच्योर है - डेविड मिलर
मुकाबले के बाद डेविड मिलर ने अपनी टीम को मिली जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
जेटलैग होने का मेरे पास टाइम ही नहीं था। आज जीत हासिल करके काफी अच्छा लगा। हम लोग हमेशा टार्गेट के रेंज में थे, बस तीन छक्के या चार चौके लगने की बात थी। इसी वजह से हमें लगा कि उस ओवर को टार्गेट करना चाहिए। पिछले साल भी हमारी शुरूआत अच्छी रही थी। हमारे मिडिल ऑर्डर में राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे मैच्योर क्रिकेटर हैं। चेज करते हुए कभी-कभी आप जल्दी पैनिक कर जाते हैं लेकिन हम पूरी तरह से शांत रहे। टीम का माहौल काफी रिलैक्स्ड था।
आपको बता दें कि डेविड मिलर और साई सुदर्शन ने पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान डेविड मिलर ने सिर्फ 16 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। साई सुदर्शन 48 गेंद पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे।