IPL 2023 - चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के डेविड वॉर्नर...कही ये बड़ी बात

डेविड वॉर्नर अपनी टीम की बल्लेबाजी से खुश नजर नहीं आए (Photo - IPL)
डेविड वॉर्नर अपनी टीम की बल्लेबाजी से खुश नजर नहीं आए (Photo - IPL)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के लिए अपनी टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। डेविड वॉर्नर के मुताबिक बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से नहीं खेला और खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाते रहे। उन्होंने कहा कि टीम ने एक बार फिर से पावरप्ले में काफी विकेट गंवा दिए।

दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 140 रन तक ही पहुंच पाई। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज टिककर बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से वो मुकाबला हार गए। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। अगर वो अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत भी लें तब भी 14 अंक तक ही पहुंच पाएंगे।

हमने एक बार फिर जल्दी - जल्दी विकेट गंवा दिए - डेविड वॉर्नर

वहीं डेविड वॉर्नर ने इस हार के लिए टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा,

एक बार फिर हम वही पुराने ढर्रे पर आ गए और तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। पहले ही ओवर में हमने विकेट गंवा दिया। हमारा ओपनिंग कॉम्बिनेशन काफी अहम है। रन आउट से हमने विकेट गंवाए। हम विकेट फेंककर आए और अपने ऊपर काफी ज्यादा दबाव ले लिया। इस स्कोर को हासिल किया जा सकता था। अगर कुल मिलाकर कहूं तो पहले छह ओवरों में हमें अच्छी शुरूआत की जरूरत थी। हम स्ट्राइक को रोटेट नहीं कर पाए। जब आपको वाइड हाफ ट्रैकर मिले तो उसे कवर के ऊपर से नहीं मार सकते हैं। हमें इस तरह की गेंदों पर अच्छे शॉट खेलने की जरूरत थी।

Quick Links