इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें चरण में पांच मैचों में लगातार हारने के बाद आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अपनी पहली जीत हासिल हुई। दिल्ली ने अपने छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) को 4 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। DC स्क्वाड ने टूर्नामेंट में मिली इस पहली जीत का जश्न शानदार तरीके से मनाया, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
बता दें कि नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में आईपीएल 2023 में टीम की कमान डेविड वॉर्नर (David Warner) संभाल रहे हैं। उनके नेतृत्व में टीम को अपने पहले पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट के 28वें मैच में दिल्ली ने केकेआर को मात देकर अपना जीत का खाता खोल लिया है। हालाँकि, टीम वर्तमान समय में अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है। इसके बावजूद पूरी टीम ने इस जीत का जश्न शानदार तरीके से मनाया।
21 अप्रैल, शुक्रवार को डीसी फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिल्ली का पूरा स्क्वाड ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहा है। वीडियो की शुरुआत में टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग सभी लोगों को खड़े होकर हडल बनाने के लिए कहते हैं। इसके बाद वॉर्नर बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के अंदाज में सभी से पूछते हैं, 'हाउज़ द जोश?' इसके जवाब में सभी कहते हैं, 'हाई सर।' वॉर्नर यही चीज तीन बार दोहराते हैं और पूरा स्क्वाड जोश से भर जाता है।
दिल्ली कैपिटल्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
हम झूठ बोलेंगे अगर हम कहते हैं कि हमने इसे मिस नहीं किया। शुक्रिया डेवी (डेविड वॉर्नर)
वहीं, अगर इस मुकाबले की बात करें तो केकेआर ने पहले खेलते हुए जेसन रॉय (43) और आंद्रे रसेल (38*) की पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलकर 127 रन बनाये थे। जवाबी पारी में दिल्ली ने डेविड वॉर्नर (57) की अर्धशतकीय पारी की मदद से इस टारगेट को 19.2 ओवरों में चार विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।