दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) से गेंदबाजी ना कराने के फैसले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों ये फैसला लिया गया कि अक्षर पटेल से गेंदबाजी नहीं कराई जाएगी। उन्होंने इसके लिए मैच-अप और विकेट का हवाला दिया।
आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 162/8 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस की सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ये लगातार दूसरी हार है। उन्हें अपने होम ग्राउंड में भी हार का सामना करना पड़ा और टीम के लिए ये एक चिंता का विषय है।
डेविड वॉर्नर ने अक्षर पटेल से गेंदबाजी नहीं कराने का बताया बड़ा कारण
दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल से एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं कराई और इस फैसले से हर कोई हैरान था कि आखिर क्यों अक्षर पटेल से गेंदबाजी नहीं कराई गई। वहीं मैच के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई। उन्होंने कहा,
विकेट उस तरह की नहीं थी और उसके अलावा मैचअप भी एक बड़ा कारण रहा।
आपको बता दें कि अक्षर पटेल बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और गुजरात की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन लगातार खेल रहे थे और शायद यही वजह थी कि उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की ये रणनीति भी कारगर नहीं रही और गुजरात ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। कुलदीप यादव भी विकेट नहीं निकाल पाए। एनरिक नॉर्ट्जे ने विकेट जरूर निकाले लेकिन आखिर में जाकर उनकी भी पिटाई हो गई।