आईपीएल (IPL) 2023 में कप्तानों के ऊपर स्लो रेट को लेकर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इस लिस्ट में अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम भी शामिल हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स को सनराइज़र्स हैदराबाद (DC vs SRH) के खिलाफ आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया और इसी वजह से उनके कप्तान वॉर्नर पर जुर्माना लगाया गया है।
हैदराबाद में सोमवार, 24 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को सात मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और यह उनकी लगातार दूसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली का बल्लेबाजी प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था और टीम ने 20 ओवर में 144/9 का स्कोर बनाया था, जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद पूरे ओवर खेलकर 137/6 का ही स्कोर बना पाई। एक समय हैदराबाद की टीम आसानी से जीत की तरफ जा रही थी लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करके अपनी टीम को मैच जिता दिया। जीत के बाद डेविड वॉर्नर काफी खुश नजर आये और उन्होंने बेहद ही आक्रामक अंदाज में हवा में उछलकर जीत का जश्न मनाया।
डेविड वॉर्नर पर स्लो ओवर रेट के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना
मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई। टीम निर्धारित समय से एक ओवर पीछे थी और इसी वजह से उन्हें हैदराबाद की पारी के दौरान आखिरी में केवल चार ही फील्डर्स बाउंड्री लाइन पर लगाने की इजाजत मिली। हालाँकि, मुकेश कुमार ने शानदार तरीके से आखिरी ओवर डाला और 13 रनों का बचाव करते हुए सिर्फ 5 रन खर्च किये और अपनी टीम को जीत दिला दी।
इस सीजन यह दिल्ली कैपिटल्स का स्लो ओवर रेट का पहला मामला है, इसी वजह से कप्तान वॉर्नर पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।