दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की लगातार खराब बल्लेबाजी को लेकर टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो खिलाड़ियों को ये तो नहीं बता सकते हैं कि बल्लेबाजी कैसे की जाती है। वॉर्नर के मुताबिक प्लेयर्स को अपने स्किल के हिसाब से खेलना होगा और इस बारे में उन्हें सलाह की जरूरत नहीं है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोमांचक तरीके से चार विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 127 रन बनाकर सिमट गई। दिल्ली की तरफ से सभी गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की। जवाब में कैपिटल्स ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की पांच मैचों के बाद ये इस सीजन पहली जीत है। अब टीम का प्वॉइंट्स टेबल में खाता खुल गया है।
खिलाड़ियों को अपनी स्किल के हिसाब से खेलना होगा - डेविड वॉर्नर
हालांकि इस जीत के बावजूद टीम की बल्लेबाजी में कमियां नजर आईं। पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी इस मुकाबले में भी फ्लॉप रहे। डेविड वॉर्नर बल्लेबाजों के इस परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
हम लोग ज्यादा चर्चा नहीं करते हैं क्योंकि आपको अपनी स्किल पर भरोसा जताना होगा और मैं लोगों को ये नहीं बता सकता हूं कि कैसे बल्लेबाजी की जाती है। आपको खुद ही इस पर काम करना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी की अगर बात करें तो डेविड वॉर्नर के अलावा अभी तक किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा है जिसे देखकर लगे कि वो अपन दम पर मैच जिता सकता है। टीम के लगभग सभी बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।