ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अधिकारिक रूप से अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है। चोट की वजह से ऋषभ पंत इस साल का आईपीएल नहीं खेल पाएंगे और इसी वजह से डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया गया है। वहीं अक्षर पटेल को टीम की उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं सौरव गांगुली को दिल्ली ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है।
पिछले साल दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा है और वो आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाने का फैसला लिया गया।
दिल्ली कैपिटल्स मेरे लिए घर की तरह है - डेविड वॉर्नर
वॉर्नर ने खुद को कप्तानी मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी शानदार तरीके से की थी और हम सबको उनकी कमी खलने वाली है। मैनेजमेंट ने मेरे ऊपर हमेशा से जो भरोसा और विश्वास दिखाया है उसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। ये फ्रेंचाइजी मेरे लिए घर की तरह रही है और इतने टैलेंटेड प्लेयर्स से भरी टीम को लीड करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।'
डेविड वॉर्नर की अगर बात करें तो अपनी कप्तानी में वो सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का टाइटल जिता चुके हैं। उन्होंने 2016 में टीम को चैंपियन बनाया था और उनके पास आईपीएल में कप्तानी का काफी अनुभव है। शायद यही वजह है कि वॉर्नर को कप्तानी सौंपी गई है। उनके ऊपर टीम को पहली बार आईपीएल का टाइटल जिताने की जिम्मेदारी रहेगी। हालांकि डेविड वॉर्नर का फॉर्म इन दिनों उतना अच्छा नहीं है। देखने वाली बात होगी कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वो किस तरह का परफॉर्म करते हैं क्योंकि इसके बाद ही आईपीएल होना है।