IPL 2023 - डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरे मैच में मिली हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

डेविड वॉर्नर ने हार को लेकर दिया बड़ा बयान (Photo Credit - IPLT20)
डेविड वॉर्नर ने हार को लेकर दिया बड़ा बयान (Photo Credit - IPLT20)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए इस सीजन की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही है। टीम को लगातार दो मैचों में हार मिल चुकी है। उन्हें अपने घर में भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अब होम ग्राउंड पर उनके छह मुकाबले और बचे हैं और जल्द से जल्द उन्हें यहां की कंडीशंस को समझकर उसके हिसाब से ही खेलना होगा।

आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 162/8 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस की सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ये लगातार दूसरी हार है। उन्हें अपने होम ग्राउंड में भी हार का सामना करना पड़ा और टीम के लिए ये एक चिंता का विषय है।

डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स को मिली हार को लेकर दिया बयान

मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा,

मुझे नहीं लगता है कि मैं गुजरात टाइटंस को के तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिलने से हैरान था। लेकिन जितनी उम्मीद थी उससे ज्यादा गेंद ने स्विंग किया। गुजरात ने दिखाया कि परिस्थितियों को कैसे एडाप्ट किया जाता है। अब हमें यहां पर छह मुकाबले और खेलने हैं और ये मानकर चलना होगा कि पहले छह ओवरों में गेंद स्विंग करेगी। हम मुकाबले में बने रहे थे लेकिन उसके बाद साईं सुदर्शन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और डेविड मिलर ने वो काम किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। वहीं बाद में गेंदबाजी करने में दिक्कत ये है कि ओस भी पड़ने लगती है और अगर आपने 180-190 का स्कोर नहीं बनाया है तो फिर मुश्किलें बढ़ जाती हैं।

Quick Links