दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टीम को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मिली बेहतरीन जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बेहतरीन सपोर्ट के लिए हैदराबाद के क्राउड का आभार जताया। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मुकेश कुमार और दोनों स्पिनर्स की काफी तारीफ की।
हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स की ये लगातार दूसरी जीत है। एक समय वो हार की कगार पर थे लेकिन उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुकाबले में बेहतरीन वापसी की।
डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स को मिली जीत को लेकर दी प्रतिक्रिया
मुकेश कुमार ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला दी। इसके अलावा टीम के स्पिनर्स ने भी काफी अच्छा काम किया। डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद इस जीत को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
क्राउड काफी शानदार रहा। फैंस यहां पर हमेशा सपोर्ट के लिए आते हैं। हमारे लिए अच्छी बात रही कि दो प्वॉइंट्स हमने हासिल किए। दबाव में मुकेश ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने और दोनों स्पिनर्स ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई। इशांत शर्मा की अगर बात करें तो पहले दिन से ही वो मुझसे कह रहे थे कि वो खेलने के लिए तैयार हैं। दुर्भाग्य से वो बीमार पड़ गए थे लेकिन उन्हें पूरा क्रेडिट मिलना चाहिए। आईपीएल में आने के लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है। अब उम्मीद है कि हम लगातार तीसरा मुकाबला भी जीतेंगे। सनराइजर्स के खिलाफ हमें बैक टू बैक मुकाबले खेलने हैं और इसी वजह से दोबारा शुरूआत करनी होगी।