IPL 2023 - इशांत शर्मा तो यंग होते जा रहे हैं...दिल्ली कैपिटल्स को मिली रोमांचक जीत को लेकर डेविड वॉर्नर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

इशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - IPL T20)
इशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - IPL T20)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2023 (IPL) में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। कम रन बनाने के बावजूद टीम ने टोटल को काफी अच्छी तरह से डिफेंड किया। इस जीत के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर काफी खुश हैं और मैच के बाद उन्होंने गेंदबाजों की काफी तारीफ की। डेविड वॉर्नर के मुताबिक उनके सभी बॉलर्स ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया।

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 5 रनों से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 रन ही बना पाई। हालांकि इसके बावजूद टीम ने बेहतरीन तरीके से इस टार्गेट को डिफेंड किया और गुजरात टाइटंस को सिर्फ 125 रन ही बनाने दिए।

दिल्ली की जीत के हीरो इशांत शर्मा रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में 12 रनों को डिफेंड कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। इशांत शर्मा ने आखिरी ओवर में केवल 6 रन दिए और खतरनाक बल्लेबाज राहुल तेवतिया का अहम विकेट अपने नाम किया।

इशांत शर्मा को लेकर डेविड वॉर्नर की बड़ी प्रतिक्रिया

मैच के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर अपनी टीम के गेंदबाजों के परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा,

हमारे गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया लेकिन उसका श्रेय शमी को दिया जाना चाहिए, जिन्होंने बेहतरीन बॉलिंग की। हमें इस टार्गेट तक पहुंचाने का श्रेय अमन और रिपल को मिलना चाहिए। इन दोनों ने काफी बेहतरीन बैटिंग की। हम किसी ना किसी तरह विकेट खोने का तरीका निकाल लेते हैं। रन आउट पर मुझे सबसे ज्यादा गुस्सा आता है। मुझे नहीं पता कि हमारी बल्लेबाजी के साथ क्या हो रहा है। हम जब टोटल डिफेंड करने के लिए आए तो गेंद को स्विंग कराना चाहते थे। इंजरी से आने के बाद खलील अहमद ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इशांत शर्मा तो और यंग होते जा रहे हैं। जब तेवतिया छक्के लगा रहे थे तो मैं नर्वस था क्योंकि उनका रेपुटेशन ऐसा है। हालांकि इशांत ने उन्हें रन नहीं बनाने दिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता