दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने खराब स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही अपनी आलोचना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब शुरूआत में ही टीम के 2-3 विकेट गिर जाते हैं तो फिर वैसी परिस्थिति में वो क्या कर सकते हैं। वॉर्नर के मुताबिक जल्दी विकेट गिरने की वजह से वो खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उन्हें पारी को संभालना होता है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोमांचक तरीके से चार विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 127 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में कैपिटल्स ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मुकाबले में उनके कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 41 गेंद पर 11 चौके की मदद से 57 रनों की पारी खेली। मुकाबले के बाद उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल पूछा गया।
स्ट्राइक रेट को लेकर डेविड वॉर्नर की प्रतिक्रिया
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डेविड वॉर्नर ने कहा "मेरी इस बात के लिए काफी आलोचना हो रही है कि मैं पहले जैसी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा हूं। लेकिन जब आप दो ओवर के अंतराल में लगातार तीन विकेट गंवा दें और उस वक्त तक मैं केवल तीन ही गेंद खेल पाया हूं तो फिर आप क्या करेंगे ? आप कुछ नहीं कर सकते हैं। आपके ऊपर थोड़ी जिम्मेदारी भी होती है। मैं बेंगलौर में आउट हो गया था और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि लोगों ने तब भी मेरी आलोचना की होगी लेकिन गेम में ये सब होता रहता है।"
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन लगातार पांच मैच हारने के बाद केकेआर के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की।