ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इन दिनों भारत में आईपीएल (IPL 2023) का 16वां चरण खेलने में व्यस्त हैं। मेगा लीग में वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान संभाल रहे हैं। जैसा कि सब जानते हैं 36 वर्षीय वॉर्नर के भारत में चाहने वालों की संख्या कम नहीं है। वहीं वॉर्नर का भी यहाँ के लोगों से काफी खास रिश्ता है। उन्हें बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से भी बेहद लगाव है और वह अक्सर इसे लेकर मजेदार रील्स भी सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। इस बीच वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जिसके जरिये उन्होंने भारत में पहली बार UPI का प्रयोग करने को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की है।
दरअसल, UPI का इस्तेमाल ऑनलाइन पैसों के लेनदेन करने के लिए किया जाता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कई वर्षों से भारत में खेलने के लिए आ रहे हैं लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल पहली बार किया।
21 अप्रैल, शुक्रवार को वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दो तस्वीरें साझा की। पहली तस्वीर में वह पुष्पा 3 के फिल्म के पोस्टर में नजर आ रहे हैं, जिसे एडिट करके बनाया गया है। वहीं, पोस्ट की अगली स्लाइड में वॉर्नर ने UPI पेमेंट का स्क्रीनशॉट लगाया है। इसे देखने से पता चल रहा है कि उन्होंने AA नाम के व्यक्ति को 10,001 भेजे हैं।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा,
भारत में पहली बार यूपीआई का प्रयोग किया। यह अनुमान लगाने के लिए कोई अंक नहीं है कि मैंने इसे किसे भेजा है।
आपको बता दें कि वॉर्नर का AA से तात्पर्य अल्लू अर्जुन से है। इसी वजह से उन्होंने पहली तस्वीर में एक्टर की फिल्म के पोस्टर में उनके चेहरे के स्थान पर अपना चेहरा लगाया है।
IPL 2023 में डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन
गौरलतब है कि टूर्नामेंट में भले ही दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है, लेकिन डेविड वॉर्नर के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। उन्होंने छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें 47.50 की औसत से 285 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। उनका स्ट्राइक रेट 120.76 का है, जो उनके स्तर से कम है लेकिन पिछले मुकाबले में उन्होंने काफी तेजी से बल्लेबाजी की। फैंस को उम्मीद है कि आगामी मुकाबलों में भी वॉर्नर अपना पुराना अवतार दिखाते हुए तेजी से रन बटोरेंगे।