IPL 2023, DC vs KKR: 28वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

दिल्ली को प्लेऑफ़ की दौड़ के लिए मैच जीतना होगा
दिल्ली को प्लेऑफ़ की दौड़ के लिए मैच जीतना होगा

आईपीएल (IPL 2023) में गुरुवार के डबल हेडर में दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेला जाएगा। इस मैच में हार से दिल्ली की टीम के लिए लीग में बने रहना मुश्किल होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5 मैच लगातार हारकर मुश्किल स्थिति में है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली इस टीम की कोई योजना काम नहीं कर रही है। वहीं केकेआर ने अब तक खेले गए 5 मैचों में 2 जीत हासिल की है। केकेआर की स्थिति भी अच्छी नहीं है। पिछले मैच में केकेआर को मुंबई इंडियंस ने हराया था।

दिल्ली की टीम सभी पांच मैच हारकर तालिका में निचले क्रम पर है। केकेआर सातवें स्थान पर है। दिल्ली के लिए बैटिंग एक अहम समस्या रही है। इस क्षेत्र में सुधार होने से ही कुछ बात बन पाएगी। हालांकि घरेलू मैदान का फायदा उनके पास रहेगा लेकिन काम आसान तो नहीं होगा। दिल्ली को अब जीत दर्ज करने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।

संभावित एकादश

Delhi Capitals

डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (कीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुस्ताफिजुर रहमान।

KKR

जेसन रॉय/लिटन दास, वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती

पिच और मौसम की जानकारी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए अच्छी रहेगी। छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाजों का काम और आसान हो जाएगा। मौसम साफ रहेगा और पहले खेलते हुए 200 का स्कोर करना होगा। टॉस जीतकर फील्डिंग करना सही रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार टॉस शाम 7 बजे होगा। मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल पर यह मैच जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निरंजन