IPL 2023, DC vs MI: 16वें मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

रोहित शर्मा की टीम पहली जीत दर्ज करना चाहेगी
रोहित शर्मा की टीम पहली जीत दर्ज करना चाहेगी

आईपीएल (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों को अभी तक इस सीजन एक बार भी जीत दर्ज करने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में रोहित शर्मा और वॉर्नर चाहेंगे कि जीत के साथ दो अहम अंक हासिल करते हुए आगे का रास्ता बनाया जाए। दोनों टीमों की समस्याएँ एक जैसी ही रही हैं। देखना होगा कि इस मुकाबले में किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरकर दोनों टीम जीत का रास्ता तलाश करेंगी।

मुंबई इंडियंस के पास टॉप बल्लेबाज हैं लेकिन एक भी खिलाड़ी अभी तक नहीं चल पाया है। सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर ने अच्छा प्रयास किया है लेकिन उनको दूसरी तरफ से साथ नहीं मिल रहा है। ऋषभ पन्त की कमी निश्चित रूप से दिल्ली को खल रही है। गेंदबाजी में भी कुछ ख़ास देखने को नहीं मिल रहा है। दोनों टीमों में से जो रणनीति को अच्छी तरह से लागू करेगा, उसकी जीत होगी।

दोनों टीमों की संभावित एकादश

Delhi Capitals

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, राइली रूसो, ललित यादव, अक्षर पटेल, रोवमेन पॉवेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

Mumbai Indians

रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अरशद खान, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर।

पिच और मौसम की जानकारी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद करने वाली होगी। इसमें रन बनाना आसान रहेगा। छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाजों के शॉट आसानी से दर्शकों में जाएंगे। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। शाम के समय ओस का प्रभाव रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के मुताबिक़ शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा पर लाइव आएगा।

Quick Links