IPL 2023, DC vs PBKS: 59वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम, लाइव स्ट्रीम

दिल्ली के पास घरेलू एडवांटेज रहेगा
दिल्ली के पास घरेलू एडवांटेज रहेगा

आईपीएल 2023 में शनिवार के डबल हेडर में दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स अच्छा करते हुए बाद में लड़खड़ा गई। पंजाब की टीम अब अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। दिल्ली की टीम अंतिम पायदान पर है। इस मैच में हारने पर पंजाब का काम खराब हो जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स ऐसा करने में पूरी तरह से सक्षम है।

पंजाब के लिए शिखर धवन की फॉर्म देखने को मिली है लेकिन अन्य बल्लेबाज उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल पा रहे हैं। एकजुट होकर खेलने से ही दिल्ली को हराया जा सकता है। दूसरी तरफ दिल्ली ने गेंदबाजी में अच्छा काम किया है। शुरुआत में हारने के बाद दिल्ली ने वापसी की लेकिन तब तक देर हो गई। डेविड वॉर्नर दिल्ली के लिए बेहतरीन बैटिंग कर रहे हैं। उनके अलावा अक्षर पटेल भी अच्छी फॉर्म में हैं। मिचेल मार्श भी टीम में हैं।

संभावित एकादश

Delhi Capitals

डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट, मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा।

Punjab Kings

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

पिच और मौसम की जानकारी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों के लिए मदद रहेगी। ऐसा पहले भी होता रहा है। गेंदबाजों के लिए यहाँ सिर्फ मेहनत होगी। छोटी सीमा रेखा के कारण भी गेंदबाजों के लिए परेशानी है। पहले खेलने वाली टीम को 200 का स्कोर करना होगा। टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी जा सकती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निरंजन