आईपीएल में डबल हेडर का दूसरा मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। इन दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक खराब ही रहा है। 4-4 अंकों के साथ टीमें अंक तालिका में निचले स्थान पर हैं। दिल्ली अपने घरेलू मैदान का लाभ उठाने के बारे में जरूर सोचेगी। हालांकि दोनों टीमों में बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन प्रदर्शन उस स्तर का देखने को नहीं मिल पाया है। डेविड वॉर्नर और मार्करम दोनों ही कप्तान चाहेंगे कि एक शानदार जीत यहां प्राप्त की जाए। दिल्ली के मैदान पर दोनों टीमों के बल्लेबाज रन बनाने का लुत्फ उठाते हुए देखे जा सकते हैं।
हैदराबाद के पास हैरी ब्रूक हैं जिन्होंने इस सीजन एक शतक जमाया है। उनके अलावा मार्करम भी हैं। वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने से टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की टीम में डेविड वॉर्नर हैं जो बैटिंग में लीड कर रहे हैं। अक्षर पटेल भी अच्छी फॉर्म में हैं। टीम को एक सामूहिक प्रयास करना होगा
संभावित एकादश
Delhi Capitals
डेविड वॉर्नर (कप्तान), सरफराज खान, मिचेल मार्श, रिली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।
Sunrisers Hyderabad
एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा , राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, आदिल राशिद।
पिच और मौसम की जानकारी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच बैटिंग के लिए बेहतरीन होती है। बाउंड्री छोटी होने से बल्लेबाजों के काम और भी आसान रहेगा। कम से कम 200 का स्कोर पहले खेलते हुए बनाना होगा। मौसम से परेशानी नहीं होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मैच जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर देखा जा सकेगा।