गुरुवार को सुनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (VarunChakaravarthy) की पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने जमकर तारीफ की। उनके मुताबिक मौजूदा सीजन में वरुण अपनी टीम की गेंदबाजी अटैक के लीडर बनकर उभरे हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की और पारी के आखिरी ओवर में 9 रनों का सफलतापूर्वक बचाव भी किया। उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। दाएं हाथ के स्पिनर को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि स्पिनर ने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है, जिसका उनके प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। ईएसपीएन क्रिकइंफो पर दासगुप्ता ने कहा,
वह (वरुण चक्रवर्ती) इस सीजन में एक अलग खिलाड़ी की तरह दिख रहे हैं। वह अच्छी तरह से कैच पकड़ रहे हैं, अच्छी तरह से दौड़ रहे हैं और ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है। यह देखना अच्छा है, क्योंकि आप इसे आत्मविश्वास में देख सकते हैं। गेंदबाजी के लिहाज से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह निश्चित रूप से अभी गेंदबाजी आक्रमण के लीडर हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर के दौरान की अपनी योजना का किया खुलासा
पारी के आखिरी ओवर में सफलतापूर्वक 9 रनों का बचाव करने के बाद, मैच प्रेजेंटेशन के दौरान केकेआर के स्पिनर ने दबाव की बात स्वीकारी और अपनी योजना का भी खुलासा किया। चक्रवर्ती ने कहा,
आखिरी ओवर में मेरे दिल की धड़कन 200 को टच कर रही थी लेकिन मैं चाहता था कि वो लंबी बाउंड्री की तरफ शॉट लगाएं। गेंद काफी ज्यादा स्लिप हो रही थी और मेरा सारा दांव इसी पर था कि लंबी बाउंड्री की तरफ शॉट लगवाना है और वही मेरी आखिरी उम्मीद थी। मैंने अपने पहले ओवर में 12 रन दे दिए थे। मार्करम ने मेरे खिलाफ दो चौके लगा दिए थे। मैंने अपनी गेंदबाजी पर इस साल काफी मेहनत की है।
मौजूदा सीजन में वरुण चक्रवर्ती काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने फील्डिंग में भी कई अच्छे कैच पकड़कर अपनी शानदार फिटनेस का नमूना पेश किया है। वह इस सीजन 10 मुकाबलों में 14 विकेट चटका चुके हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.99 का रहा है।