दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल 2023 (IPL) में 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डेविड वॉर्नर ने जो बयान दिया है उससे यही लगता है कि वो इस नियम से खुश नहीं हैं। वॉर्नर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले मैच के बाद कहा कि ये नया नियम काफी कंफ्यूज करने वाला है और काफी स्ट्रेस इससे आता है।
दरअसल इस बार आईपीएल में "इम्पैक्ट प्लेयर" का नया नियम लागू किया गया है। इस नियम के तहत कोई भी टीम किसी भी समय 11 खिलाड़ियों के अलावा 12वें खिलाड़ी का इस्तेमाल मैच के दौरान कर सकती है। यह 12वां खिलाड़ी किसी की भी जगह टीम में आ सकता है। हालांकि बाहर हुआ खिलाड़ी फिर मैच का हिस्सा नहीं बन सकता है। इसलिए यह नियम काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। टॉस के दौरान प्लेइंग XI के साथ-साथ टीम के कप्तानों को 5 अतिरिक्त खिलाड़ियों की भी लिस्ट देनी होती है, जिसके चलते उन्हीं 5 में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा जा सके।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम काफी कंफ्यूजिंग है - डेविड वॉर्नर
टॉस के दौरान डेविड वॉर्नर से इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा "कई बार ये काफी कंफ्यूज करने वाला भी हो सकता है और इससे काफी स्ट्रेस भी पड़ने वाला है। हालांकि टूर्नामेंट के लिए ये एक स्वागत योग्य नियम है। या तो आप गेंदबाज ज्यादा खिलाएंगे या बल्लेबाज ज्यादा खिलाएंगे।"
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में लखनऊ से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 193/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स पूरे ओवर खेलकर 143/9 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह से दिल्ली को सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा।