IPL 2023 - डेविड वॉर्नर के साथ कौन करेगा ओपन ?...अहम मुकाबले से पहले टीम की बड़ी समस्या का किया गया जिक्र

Nitesh
डेविड वॉर्नर दिल्ली के लिए अकेले रन बना रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)
डेविड वॉर्नर दिल्ली के लिए अकेले रन बना रहे हैं (Photo Credit - IPLT20)

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच होने वाले मैच से पहले दिल्ली की टीम (Delhi Capitals) को लेकर एक बड़ी समस्या का जिक्र किया गया है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक ओपनिंग कॉम्बिनेशन दिल्ली के लिए एक बड़ी समस्या है। उनके सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस मैच में डेविड वॉर्नर के साथ ओपन कौन करेगा ?

दिल्ली कैपिटल्स की अगर बात करें तो अभी तक पृथ्वी शॉ ओपनर के तौर पर फ्लॉप रहे थे। एक भी मैच में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने कुल मिलाकर छह मैच खेले और उस दौरान सिर्फ 47 रन ही बना पाए। उन्हें लगातार मौके दिए गए लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए। यही वजह रही कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था। उनकी जगह पर फिल साल्ट को मौका दिया गया लेकिन वो भी बिना खाता खोले आउट हो गए।

दिल्ली कैपिटल्स का बैटिंग ऑर्डर उल्टा-पुल्टा हो गया है - आकाश चोपड़ा

अब दिल्ली कैपिटल्स के सामने ओपनिंग को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा "प्रॉब्लम ये है कि डेविड वॉर्नर के साथ ओपन कौन करेगा ? देखना दिलचस्प होगा कि फिल साल्ट दोबारा ओपन करते हैं या नहीं ? क्या मिचेल मार्श से ओपन कराया जा सकता है ? ये एक और बड़ा सवाल है। बैटिंग ऑर्डर थोड़ा उल्टा-पुल्टा हो गया है।"

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "मिचेल मार्श ने ज्यादा रन अभी तक नहीं बनाए हैं और टीम के लिए ये एक और बड़ी समस्या है। मनीष पांडे ने पिछले मैच में रन बनाए थे लेकिन कोई भी बल्लेबाज काफी ज्यादा रन नहीं बना रहा है। ऐसा लग रहा है कि डेविड वॉर्नर के बाद अक्षर पटेल इस टीम के दूसरे बेस्ट बल्लेबाज हैं।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment