IPL 2023 : अक्षर पटेल ने दिलाई दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच का रोमांचक अंत 

अक्षर पटेल ने एक सूझबूझ भरी पारी खेली
अक्षर पटेल ने एक सूझबूझ भरी पारी खेली

दिल्ली में खेले गए IPL 2023 के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) को हराकर अपनी जीत का खाता खोला। पहले खेलते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 127 रन बनाये, जवाब में दिल्ली ने 19.2 ओवर में 128/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसन रॉय और लिटन दास की नई सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 15 रन जोड़े। लिटन 4 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने। पिछले मुकाबले में शतक जड़ने वाले वेंकटेश अय्यर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें एनरिक नॉर्टजे ने चलता किया। कप्तान नितीश राणा 4, मनदीप सिंह 12 और रिंकू सिंह 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लगातार गिरते विकेटों के बीच जेसन रॉय ने एक छोर से कुछ अच्छे शॉट खेले और आउट होने से पहले 39 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये अनुकूल रॉय ने निराश किया और वह बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौटे। टीम ने किसी तरह 17वें ओवर में अपने 100 रन पूरे किये। आंद्रे रसेल एक छोर से टिके हुए थे और उन्होंने असली धमाका आखिरी ओवर में किया। मुकेश कुमार के खिलाफ उन्होंने लगातर तीन छक्के लगाए और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। रसेल 31 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इशांत शर्मा, एनरिक नॉर्टजे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। शॉ ने 11 गेंदों का सामना किया लेकिन सिर्फ 13 रन ही बना सके। मिचेल मार्श 2 और अपना पहला मुकाबला खेल रहे फिल साल्ट सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वॉर्नर ने आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की थी लेकिन विकेटों का प्रभाव उन पर भी दिखा। वह 41 गेंदों में 11 चौके की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। मनीष पांडे 21 रन बनाकर 110 के स्कोर पर आउट हुए। अमन खान अपना खाता भी नहीं खोल पाए। केकेआर के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए और मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुँच गया जिसमें टीम को 7 रन बनाने थे। कुलवंत खेजरोलिया की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने 2 रन लिए। अगली गेंद पर भी 2 रन आये लेकिन यह नो बॉल निकली। तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने 2 रन बनाकर अपनी टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई। अक्षर पटेल ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links