राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने एम एस धोनी (Ms Dhoni) के साथ फील्ड शेयर करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो धोनी के साथ खेलते वक्त प्रेशर महसूस नहीं करते हैं, बल्कि वो इस बात से काफी मोटिवेटेड होते हैं कि उनकी बल्लेबाजी के वक्त धोनी पीछे कीपिंग कर रहे हैं और उनको बल्लेबाजी करते हुए देख रहे हैं। जुरेल ने बताया कि वो बचपन से ही एम एस धोनी के बहुत बड़े फैन रहे हैं।
ध्रुव जुरेल की अगर बात करें तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए इस आईपीएल सीजन एक फिनिशर के तौर पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जयपुर में खेले गए मैच में भी उन्होंने जबरदस्त पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ध्रुव जुरेल ने सिर्फ 15 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें एम एस धोनी ने रन आउट किया।
एम एस धोनी के होने से मुझे काफी मोटिवेशन मिलता है - ध्रुव जुरेल
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ध्रुव जुरेल ने कहा कि वो एम एस धोनी के साथ फील्ड शेयर करने से काफी मोटिवेट होते हैं। उन्होंने कहा,
मैं काफी भाग्यशाली हूं कि एम एस धोनी के साथ फील्ड शेयर करने का मौका मिल रहा है। मैं बचपन से ही उन्हें खेलते हुए देख रहा हूं। मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं करता हूं। बल्कि मुझे इससे काफी मोटिवेशन मिलता है। मैं इससे काफी मोटिवेट होता हूं कि धोनी मेरे पीछे खड़े हैं और मुझे देख रहे हैं। ये मेरे लिए पर्याप्त है।
आपको बता दें कि जयपुर में खेले गए आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 170/6 का ही स्कोर बना पाई।